हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती निकाली गई है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, असिस्टेंट मैनेजर के कुल 61 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इनमें से 23 पद अनारक्षित हैं, यानि राज्य के बाहर के अधिवास वाले उम्मीदवार सिर्फ इन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता( qualification)
इस पद के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री पास की हो। बैंकिंग सेक्टर में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले सामान्य ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा( age limit)
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन( how to apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, hpscb.com पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।