बिलासपुर। bilaspur news : शिक्षक बनने के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा मैं शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को कई रोचक सवालों का सामना करना पड़ा जो किसी के लिए सरल तो किसी के लिए कठिन भी रहा पूछे गए प्रश्नों में भारत में लड़के और लड़कियों के विवाह की सबसे कम उम्र क्या है.
मच्छरों के द्वारा कौन सा रोग फैलाया जाता है ढाक के तीन पात कहावत का अर्थ पूछा गया श्रवण कौशल से विद्यार्थी में क्या विकास होता है इसके अलावा ऊंट खिड़की लोटा हलवाई में कौन सा विदेशी शब्द है.
इसी तरह छात्र को क्या और कितना पढ़ाया जाए इस बात का निर्णय करने का या शिक्षा का कौन सा सिद्धांत है जैसे सवालों से परीक्षार्थी उलझे रहे मालूम हो कि टेट (TET) की आयोजित परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यार्थी शामिल हुए अभ्यर्थियों में छोटी उम्र से लेकर 30 35 साल के परीक्षार्थी भी शामिल थे.
परीक्षा में शामिल लोगों ने बताया कि ज्यादातर प्रश्न सामान्य श्रेणी के थे जिसे हल करने में उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हुई जिससे उनकी उम्मीद बनी है कि वह शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर लेंगे.