मेक्सिको के पश्चिमी तट के पास सोमवार दोपहर एक बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 दर्ज की गई। यहां के कोलिमा राज्य के मंजानिलो शहर में एक स्टोर की दीवार गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Read more : Earthquake in Taiwan: ताइवान में 24 घंटे में लगा भूकंप का दूसरा झटका, रिक्टर स्केल पर 7.2 रही तीव्रता
पश्चिमी तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। यहां से 500 से किमी दूर राजधानी मेक्सिको सिटी में भी हल्के झटके महसूस किए गए। राजधानी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप का केंद्र मिचोआकन राज्य के कोलकोमन से 59 किलोमीटर दक्षिण में प्रशांत तट ( prasant)के पास जमीन से 15 किमी गहराई में था।
3 मीटर ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी
पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर( warning center) के मुताबिक, 3 मीटर तक ऊंची लहरें मेक्सिको से टकरा सकती हैं। शुरुआती लहरें मंजानिलो और अकापुल्को जैसे तटीय शहरों में पहले ही आ चुकी हैं। कोलंबिया, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ, पनामा और पेरू के प्रशांत तटों पर 0.3 मीटर से कम की सुनामी लहरों की आशंका जताई गई है।