जगदलपुर :- उन्होंने प्रदेश में उद्योग विभाग के चल रहे कार्यों को और गति देने अफसरों को निर्देश दिए। बैठक में पहुंचने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग मंत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
आरंभ में पूरे प्रदेश में विभाग के चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। विशेषकर शहरी और आदिवासी क्षेत्र में चल रहे बड़े, मध्यम और लघु उद्योग के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही आदिवासी अंचल बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में उद्योग के जरिये
बेरोजगार युवाओं को लाभांवित करने के विषय में बताया गया। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि क्षेत्र के हिसाब से स्थानीय लोगों को औद्योगिक विकास से जोड़ा जाए।
ताकि बेरोजगारी की समस्या से जुझ रहे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उद्योग विभाग का काम केवल बड़े कारोबारी और स्थापित लोगों को फायदा पहुंचाना नहीं है बल्कि शिक्षित और मेहनती लोगों को भी उद्योग से जोड़कर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
इस संबंध में उन्होंने विशेष कार्ययोजना बनाकर जिलेवार अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही।