दिल्ली( delhi) के सीमापुरी( seemapuri ) में रात करीब 2 बजे एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया और दो लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। हादसा तब हुआ जब ट्रक DTC डिपो की रेडलाइट पार कर रहा था। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read more : Delhi Concert Cancelled : इंडियन फैंस को लगा बड़ा झटका, मशहूर सिंगर का दिल्ली में होने वाला शो कैंसिल
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट( redlight) पार करते समय 1:51 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर( divider) पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया और 2 लोगों को घायल कर दिया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक को मृत घोषित कर दिया गया और चौथे की प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई।
उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल है। कुल दो लोग घायल हैं जिनमें 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप है। शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया। दिल्ली पुलिस का कहना है रकि उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।