रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने दूसरे राज्यों से लौटे सभी प्रवासी श्रमिकों को जुलाई-अगस्त में भी मुफ्त चावल देने का फैसला किया है। उनके निर्देश पर पहले भी बिना राशनकार्ड वाले प्रवासियों को मई एवं जून में प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त चावल दिया जा चुका है। यही योजना अगस्त तक बढ़ाई गई है।
सीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है। राशन लेने के लिए प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों का पंजीयन, खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाइट में खुद से या जिला प्रशासन की मदद से ऑनलाईन करा सकते हैं।