रायपुर। सदी के महानायक कहें, या फिर बाॅलीवुड के शंहशाह… अपनी अदाकारी के साथ ही वे अखंड भारत की एक ऐसी पहचान हैं, जो पिछले 5 दशक यानी बीते 50 सालों से हर किसी के दिल में राज कर रहे हैं। 70 के दशक में एंग्री यंग मेन के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सदी के महानायक आज के दशक में भी उतने ही प्रभावशाली हैं।
भारत में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के लिए उन्हें ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, हालांकि बीती रात उनकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकल आई है और बेटा अभिषेक भी इसकी चपेट में आ गया है, लिहाजा दोनों को तत्काल नानावटी अस्पताल, मुंबई में दाखिल करा दिया गया है। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने और अभिषेक के कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी खुद ही साझा की है। यह उनकी जीवटता और हौसले की पहचान है।
गौर करने वाली बात है कि तीन दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता स्व. हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए उनकी एक कविता को ट्वीटर पर शेयर किया था, जिसमें बात हौसले की है, वह आपके सामने है। जो हर इंसान के लिए तब तक जीवंत रहेगा, जब तक यह धरती है-