रायपुर।रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के देहरादून लेग के समय से पहले समाप्त होने के साथ इस टूर्नामेंट (tournament) लेग अब मंगलवार (27 सितंबर) से रायपुर के शरीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। इसी स्थान पर लीग का समापन होगा।
श्रीलंका लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि इंग्लैंड और बांग्लादेश लीजेंड्स को जीत का स्वाद चखना बाकी है। इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने की कोशिश करेंगी और इस दौरान वे टूर्नामेंट में कुछ उलटफेर भी करना चाहेंगी।
कप्तान शेन वॉटसन ने 50 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली
वेस्टइंडीज लीजेंड्स ( legends)पर सनसनीखेज जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स रायपुर आ रहे हैं। कप्तान शेन वॉटसन ने 50 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली और उनके सलामी जोड़ीदार एलेक्स डूलन की 30 गेंदों में 56 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को देहरादून में 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। उनके गेंदबाजों ने भी कैरेबियन टीम के खिलाफ एक शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को बड़ा स्कोर करने से रोका। इस जीत के साथ मेन इन यलो अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान वॉटसन( watson)का लक्ष्य जीत को दोहराना होगा।
श्रीलंका लीजेंड्स दोपहर के मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स के साथ भिड़ेंगे
रायपुर लेग के शुरुआती दिन में एक डबल हेडर मुकाबला होगा। इसमें श्रीलंका लीजेंड्स दोपहर के मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स के साथ भिड़ेंगे जबकि शाम को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड लीजेंड्स से भिड़ेंगे।