ग्रैंड न्यूज़ डेस्क । कोरोना का कहर पूरी दुनिया में अभी भी जारी है। इसे लेकर हर बार कुछ न कुछ नई बाते निकल कर सामने आती रहती है। इस बार AC को लेकर कुछ नई बातें सामने आयी हैं।
दरअसल, कुछ ही दिन पहले दुनिया भर के एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मन था कि कोरोना वायरस हवा में भी फ़ैल सकता है. अब कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा है कि लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने एसी बंद कर दें, अगर उसी जगह पर संक्रमित व्यक्ति के मौजूद होने की आशंका हो. ऐसा न करने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बावजूद संक्रमण फैल सकता है.
वहीँ, टेलिग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एयर कंडिशनर्स दो तरह के होते हैं. एक जो बाहर की हवा खींचते हैं और दूसरा वे जो कमरे की हवा को ही रिसर्कुलेट करते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि संक्रमण का खतरा होने पर लोग दूसरे प्रकार के एसी को बंद कर दें या फिर खिड़कियां खोल दें.
और लंदन के चार्टर्ड इंस्टीट्यूशन ऑफ बिल्डिंग सर्विस इंजीनियर्स का कहना है कि जिन एसी में बाहर की हवा का इस्तेमाल नहीं होता हो वे कमरे में वायरस फैलाने का काम कर सकते हैं. इसकी वजह से रेस्त्रां वगैरह में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.