जवानी में किसी पर दिल आ जाना या फिर किसी के प्रति आकर्षित हो जाना आम बात होती है। युवा मन कहीं भी मचल सकता है। लेकिन बुढ़ापे में किसी का दिल मचल जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। बुढ़ापा इंसान की ढलती उम्र का प्रतीक है। लेकिन इन दिनों बुड्ढ़ों का दिल भी जवान होने लगा है। ये बुड्ढ़े उम्र की सारी बंदिशें तोड़कर अपने बच्चों की उम्र की लड़कियों पर लट्टू हुए जा रहे हैं। सीनियरटी को अपनी जेब में रखकर ये एक बार फिर प्रेम को समंदर में गोते खा रहे हैं।
गुजरात में एक ताजा मामला सामने आया है । जिसमें एक ऐसा शख्स जो खुद नाना था, वह पड़ोस में रहने वाली 19 साल की लड़की को घर से भगा ले गया। इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले का सच जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। हालांकि, अगर बड़े उम्र के पुरुष का युवा लड़की पर दिल आ जाने के मामलों की बात की जाए, तो इसके तो दुनिया में कई उदाहरण मौजूद हैं। आपने ‘चीनी कम’ फिल्म तो देखी ही होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन के बड़ी उम्र के किरदार को अपने से उम्र में कई साल छोटी लड़की से प्यार हो जाता है। बस इसी राह पर नाना जी चल निकले । भई पैर कब्र में भले ही लटके हो लेकिन दिल तो ऊपर झटक रहा है ना। इसी दिल ने उनको लोक-लाज से परे ऐसा काम करने पर मजबूर कर दिया । जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़ी उम्र के पुरुष क्यों यंग लड़कियों के तरफ आकर्षित होते हैं? आखिर क्या कारण हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर भी पुरुष यंग लेडीज के साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं?
ये भी पढ़ें- यहां गंदे काम के बदले मिलती थी फर्स्ट क्लास की डिग्री
अट्रैक्शन
कई लोगों के लिए अट्रैक्ट होने का पहला कारण फेस होता है। यंग होने के कारण महिला की रिंकल फ्री स्किन, नैचरल ग्लो, कपड़ों का स्टाइल आदि फ्रैश रहता है। इस वजह से कई पुरुष अपनी उम्र भूल उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं।
ज्यादा अटेंशन मिलना
दादा बन जाने की उम्र में आते-आते तक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की अपनी खुद की फैमिली बन जाती है। इससे उस पर सभी का अटेंशन कम होने लगता है। ऐसे में जिंदगी में कोई नया और यंग प्यार आ जाए, तो उसे पूरा अटेंशन मिलने लगता है। उसे यह अच्छा लगता है कि वह किसी की केयर कर रहा है और बदले में उसे भी वही मिल रहा है।
कमिटमेंट का ऐंगल
कई बड़ी ऐज के पुरुष सिर्फ इसलिए यंग लड़कियों के संग रिलेशनशिप में आते हैं, क्योंकि वे दोनों ही जानते हैं कि उनके बीच कमिटमेंट जैसा कुछ नहीं हो सकता, लेकिन वे एक-दूसरी की जरूरतों को जरूर पूरा कर सकते हैं। यही वजह है कि इस तरह के ज्यादातर रिश्ते राज ही बनाकर रखे जाते हैं।
नई सोच के प्रति आकर्षण
पुरुष कई बार लड़कियों की नई और अडवांस होती सोच के प्रति भी आकर्षित होते हैं। चीजों को लेकर वे जिस तरह अपनी बेबाक राय रखती हैं, वैसा शायद बड़ी ऐज के व्यक्तियों को अपने हमउम्र या फिर थोड़ी सी छोटी पत्नी से नहीं मिलती होगी। इस कम्यूनिकेशन को जब वह यंग लेडी के साथ जारी रख पाते हैं, तो उन्हें अट्रैक्शन फील होने लगता है।