धरसीवां। जिले के धरसीवां के जरोदा स्थित नूतन इस्पात में युवक की कन्वेयर बेल्ट में फसने से मौत हो गई. युवक के माता-पिता की मौत पहले हो चुकी है. इकलौती बहन के पालन-पोषण के लिए फैक्ट्री में काम करता था.युवक की मौत फैक्ट्री में नाईट ड्यूटी के दौरान हुई .मौत की घटना को फैक्ट्री प्रबंधन देर तक छुपाता रहा जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष नजर आया. माहौल खरब ना हो उसके लिए पुलिस बल का सहारा लेना पढ़ा . ग्रामीण युवक की मौत के बाद मुआजा की मांग कर रहे है. मृतक युवक का नाम सागर वर्मा हुई. जिसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है.
विधानसभा टीआई अश्विनी राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे, जिस पर मृतक की एक मात्र नाबालिग बहन को 10 लाख की एफडी और उसके खर्च के लिए 5 हजार रुपए महीने नूतन इस्पात फैक्ट्री प्रबंधन देने पर राजी हो गए है, तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
आए दिन फैक्ट्रियों में हादसे होने के पीछे पुरानी मशीने समय-समय पर समुचित रख-रखाव न होना और औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की अनदेखी है, लेकिन संबंधित विभाग इस दिशा में अब तक सक्रिय नहीं दिखा. जिससे फैक्ट्रियों में हादसे बढ़ने लगे हैं.