देश के नए CDS के नाम का ऐलान हो गया ह।अब अनिल चौहान को नया CDS नियुक्त किया गया है।रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ( defence staff) (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है।
Read more :Govt Job News : सुनहरा मौका, SAIL में 200 ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ले. जनरल अनिल चौहान की गोरखा राइफल से सेना में एंट्री हुई थी. उन्होंने करीब 40 सालों तक देश की सेना( navy) में सेवा दी, जिसके बाद वो पिछली साल रिटार हुए।
पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली चल रहा
बता दें कि पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन( bipin rawat) रावत के निधन( death) के बाद से यह पद खाली चल रहा है।इसे लेकर कई कयास लगाए गए। लेकिन कोई नाम तय करने में वक्त लगा।लेकिन अब रक्षा मंत्रालय ने तय कर लिया है।