Rajnandgaon News : विजयदशमी के पर्व को लेकर राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर में तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां भारतीय उत्सव समिति
(Festival Committee of India) द्वारा रावण का विशाल पुतला दहन के लिए बनाया जा रहा है। वहीं अपनी परंपरा के अनुरूप विजयदशमी पर्व (Vijayadashami festival) के अवसर पर 3 दिवसीय आयोजन समिति के द्वारा किया जाएगा।
राजनांदगांव शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में विजयदशमी के पर्व के लिए रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है। प्रतिवर्ष भारतीय उत्सव समिति के द्वारा यहां लगभग तीन दशक से काफी धूमधाम के साथ रावण दहन का आयोजन किया जाता है। वहीं इस अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन भी होता है। बीते 2 वर्षों में कोरोना की वजह से यहां शासन के गाइडलाइन के अनुरूप रावण का पुतला दहन किया गया था। इस वर्ष रावण दहन को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं होने के चलते यहां भव्य दशहरा उत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। रावण दहन के पुतला प्रभारी भोला यादव ने बताया कि इस वर्ष यहां 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है। वहीं मुंबई की आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
आधुनिकीकरण के चलते हैं कई समितियों के द्वारा रावण के रेडीमेड पुतले लाकर दहन किया जाता है , लेकिन राजनांदगांव की सबसे पुरानी भारतीय उत्सव समिति अपनी परंपरा को आज भी कायम रखे हुए है और कलाकारों को बुलवाकर रावण दहन स्थल पर ही रावण के पुतले का निर्माण किया जाता है। इस वर्ष भी विशेष तौर से रावण के पुतले बनाने आए कलाकारों के द्वारा यहां रावण का विशाल काय पुतला तैयार किया जा रहा है। वहीं भारतीय उत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण दहन के साथ आकर्षक आतिशबाजी लोगों को देखने मिलेगी है, तो वहीं दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और अंतिम तीसरे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए समिति अपनी तैयारी में जुटी हुई है।