Stock Market Update : एक स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों (investors) को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज (Pro Fin Capital Services) है। कंपनी अपने इनवेस्टर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी ने अभी बोनस शेयर (bonus share) की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। इधर, कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
बोनस शेयर की घोषणा के बाद से अपर सर्किट पर शेयर
प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज (Pro Fin Capital Services) ने 26 सितंबर 2022 को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। 26 सितंबर से ही कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। कंपनी का मार्केट कैप करीब 41 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में ही 10 रुपये फेस वैल्यू से 1 रुपये में शेयरों को बांटा (स्टॉक स्प्लिट) है। प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9.08 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 0.92 रुपये है।
also read : Rajnandgaon News : विजयदशमी पर्व को लेकर तैयारी शुरू, कलाकारों द्वारा बनाया जा रहा रावण का विशालकाय पुतला
एक महीने में शेयरों ने दिया 25% का रिटर्न
प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज के शेयरों ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को करीब 25 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.53 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 सितंबर 2022 को बीएसई में 1.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 18 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीएसई में लिस्टेड इस पेनी स्टॉक का ट्रेड वॉल्यूम गुरुवार को मार्केट खुलने के करीब 1 घंटे में 16.87 लाख रहा, जबकि पिछले 20 सेशंस में इसका एवरेज ट्रेड वॉल्यूम 31.78 लाख शेयर का है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।