रायपुर। प्रदेश में संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण 12 जुलाई तक कराए जाने की योजना थी, लेकिन सियासी गतिरोध की वजह से योजना टल गई और अब सियासी हलके में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कल यानी 14 जुलाई को 12 संसदीय सचिव का शपथ ग्रहण होगा। शपथ लेने वालों में तीन महिला विधायक होंगी, तो शेष 9 विधायकों को सियासी समीकरण के आधार पर चुना गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में एक सादे समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संसदीय सचिवों को शपथ दिलाया जाएगा। वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि जिन्हें शपथ दिलाया जाना है, उन्हें भी आज रात सूचना दी जाएगी। हालांकि दूर-दूराज के उन विधायकों को सूचना पहुंचा दी गई है, ताकि वे समय से पहले राजधानी पहुंच जाए। शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह रखे जाने के पीछे भी कारण यही है, ताकि शपथ लेने वालों को पहुंचने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
जिन्हें शपथ दिलाया जाना है, उनके नामों को लेकर कांग्रेस और भूपेश सरकार गोपनीयता बरकरार रखना चाहती है, जिसकी वजह से नामों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा की बात की जाए तो इन नामों की चर्चा जोरों पर है।
पारस नाथ राजवाड़े
चिंतामणी महराज
डाॅ. रश्मि आशीष सिंह
शैलेश पाण्डेय
अनिता शर्मा