पटना: बिहार के खिलाड़ियों के लिए पुलिस में दारोगा- सिपाही बनने का सुनहरा मौका है. पुलिस स्पोर्ट्स कोटा में दारोगा के 20 और सिपाही के 120 पदों पर बहाली कर रही है. 15 जुलाई से 24 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. इस बहाली में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. अभ्यर्थी का खेल रिकॉर्ड और ट्रायल के आधार पर चयन किया जायेगा. खिलाड़ी जितना बड़ा होगा उसको उतने ही अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे. इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले को 35 और प्रतिभाग करने वाले को 32 अंक दिये जायेंगे.
इस तरह मिलेंगे अंक
राज्य अथवा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल लेने वाले को 25 अंक और प्रतिभाग करने वाले को 14 अंक दिये जायेंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के मेडलधारी को दस अंक मिलेंगे. पुलिस की विभिन्न खेलों की टीम के लिए खिलाड़ियों की बहाली होने जा रही है.
बीस पदों में सात पद महिला खिलाड़ियों के लिए आरक्षित
बहाली के लिए आइजी बीएमपी की अध्यक्षता में प्रतिभा खोज समिति का गठन किया गया है. स्नातक या इसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता वाले दारोगा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीस पदों में सात पद विभिन्न वर्ग की महिला खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. वहीं, सिपाही (खिलाड़ी) के लिए इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
मिलिए रायपुर के नए दबंग से जो बन सकता है कानपुर वाला विकास दुबे
इन 14 खेलों में होनी है बहाली
बास्केटबॉल फुटबाल, हाकी, वालीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, कुश्ती, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, जल क्रीड़क (एक्वेटिक्स), घुड़सवारी, जिमनास्टिक, जूडो , तीरंदाजी, ,शूटिंग, ताइक्वांडो.