ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। India vs South Africa T20 : पिछले मैच में मेहमानों को आठ विकेट से मात देने के बाद टीम रोहित तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने भारत से जीत के लिए मिले विशाल 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. उसकी शुरुआत पिछले मैच जैसी ही रही है और उसके दो विकेट बहुत ही जल्द ही गिर गए. पिच पर डिकॉक और मार्कराम मौजूद हैं. खराब रोशनी के कारण मैच रुकने के 15 मिनट बाद फिर से शुरू हो गया है. दरअसल एक लाइट टॉवर के काम न करने के कारण खेल रुक गया था. और खिलाड़ी वापस डगआउट में लौट गए थे. 2.1 ओवर के बाद ही लाइट टॉवर में परेशानी आयी और इसके बाद खेल रोकना पड़ा था. वहीँ दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उनके दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल करने वाले अर्शदीप सिंह की जगह रविचंद्रन अश्विन को लाया गया है।
इससे पहले पहली पाली में पहले न्योता पाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. दक्षिण अफ्रीका से न्योता पाने के बाद भारत के दोनों ओपनर केएल राहुल (57 रन, 28 गेंद 5 चौके, 4 छक्के) और कप्तान रोहित शर्मा (43 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 1 छ्क्का) ने बेहतरन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की, तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 49 रन, 28 गेंद, 7 चौके, 1 छ्क्के) ने भी फॉर्म दिखायी, लेकिन अगर भारत दो सौ के पार पहुंचकर एक चैलेंजिंग स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा, तो उसकी सबसे बड़ी वजह सूर्यकुमार यादव (61 रन, 22 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) रहे, जिन्होंने एक अलग ही स्तर की बल्लेबाजी की. और इसका असर यह रहा कि भारत कोटे के 20 ओवरों में 3 विकेट पर 237 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने पिछल ेमैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम में एक बदलाव है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. दिनेश कार्तिक 7. अक्षर पटेल 8. रविचंद्रन अश्विन 9. हर्षल पटेल 10. दीपक चाहर 11. अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका: 1. टेंबा बावुमा (कप्तान) 2. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 3. रिले रोसोव 4. एडेन मार्कराम 5. डेविड मिलर 6. ट्रिस्टन स्टब्बस 7. वायने पार्नेल 8. केशव महाराज 9. कैगिसो रबाडा 10. एनरिच नॉर्किया 11. लुंगी एंगिडी
जाहिर है कि आज का मुकाबला जीतने के साथ ही सीरीज पर भारत का कब्जा हो जाएगा. पिछले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बहुत ही बुरी तरह से हराया था. हालात ऐसे थे कि एक समय महज 9 रन पर ही दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट गिर गए थे. निश्चित तौर पर पहले मैच में जीत के बाद भारत का कॉन्फिडेंस हाई है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफ्रीकी पेसर वायने पार्नेल ने कहा था कि हमारे लिए यह घबराने जैसी बात नहीं. ऐसा कई मैचों में एक बार होता है और यह हो चुका है. मतलब साफ है कि भारत मेहमान टीम को हल्के में नहीं ले सकता.