गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा एवं शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 27 जुलाई तक एवं शिशु संरक्षण माह 14 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। शिशु संरक्षण माह में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-डी की खुराक, नियमित टीकाकरण में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एवं 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन कर अति कुपोषित बच्चे की पहचान की जाएगी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद सोनी ने आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी एवं ‘हमारा छोटा परिवार-खुशियां है अपार’ की अवधारणा को वहां मौजूद लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन तथा परामर्श सेवा निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अजीत वसंत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मयंक चतुर्वेदी, बीपीएम विरेन्द्र सिंह, डीएएम पूरन साहू और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. के.के. सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।