जगदलपुर :- शारदेय नवरात्रि के महा अष्टमी पर दंतेश्वरी मंदिर में रखे गए मनोकामना जोत कलश रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज हवन-अनुष्ठान संपन्ना किया गया.
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति दिया. मंदिर परिसर में केवल कलश धारकों को ही प्रवेश करने दिया गया था.महाष्टमी के मौके पर शहर के विभिन्ना स्थानों पर जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया गया
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.महाष्ट्मी पर माई दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी रही. व्यवस्था संभालने पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
सुबह 8 बजे यज्ञशाला में हवन-अनुष्ठान शुरू किया गया. इसमें मनोकामना जोत रखने वाले श्रद्वालु परिवार समेत पहुंचे थे.पुजारियों द्वारा विधिवत हवन संपन्ना किया गया।
इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुतियां दीं.नगर में दुर्गा महाष्टमी के अवसर पर जगह-जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया. मेन रोड, संतोषी वार्ड, कुम्हार पारा, मैत्री संघ, महादेव घाट,
सिरासार चौक, धरमपुरा, आड़ावाल समेत अन्य जगहों पर संगठनों तथा श्रद्धालुओं द्वारा लोगों को प्रसाद वितरण किया गया.भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद लिया.