,
सक्ती। SAKTI NEWS : गत 1 अक्टूबर को सक्ती रेलवे स्टेशन की अव्यवस्था जिसमें यात्रियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं से लेकर सफाई का अभाव, आवारा कुत्तों व मवेशियों का जमावड़ा, सफाई के नाम पर भिनभिनाती मक्खियां, गोबर आदि अव्यवस्था का उल्लेख था। खबर प्रकाशित होने के बाद अन्य कई समाचार पत्रों ने इस खबर को मुख्य समाचार के रूप में प्रकाशित किया।
यह नगर की प्रमुख जनसमस्या में से एक है जिस पर कलेक्टर मेडम ने इस जनसमस्या को त्वरित संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना व पटवारी सत्यनारायण आदि कर्मचारियों को निर्देशित किया और आज पूरा दिन रेल्वे स्टेशन सभी जगहों से साफ सफाई कराया गया जिसके बाद नगरवासियों द्वारा इसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। एक ओर जहां समाचार प्रकाशन की तारीफ हो रही है तो वही दूसरी ओर जिला कलेक्टर मेडम नूपुर पन्ना राशि की सक्रियता की प्रशंसा हो रही है। नगरवासियों का कहना है कि जिला कलेक्टर हो तो ऐसा हो एक आईएएस अधिकारी अपने जिले के विकास के लिए दिन रात एक कर रही है तो वही नगरवासियों का भी उनको समर्थन मिल रहा है।