सक्ती। SAKTI NEWS : जब खेल में दौड़ रहे हो तो जीतना या हारना जरूरी नहीं, सबसे पहली चीज है जिस इवेंट में आप हिस्सा ले रहे है, उसे पूरी मेहनत व लगन से पूरा करें ताकि आप जिंदगी की दौड़ में भी आगे निकले। उक्त बातें जिला कलेक्टर नूपूर राशि पन्ना ने कही। आज 6 अक्टूबर को सक्ती नगर पालिका अंतर्गत कसेरपारा में राजीव युवा मितान क्ल्ब सक्ती के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन समारोह किया गया, जिसमे छोटे स्कूली बच्चों से बात करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अभी हमारा जिला नया है, हमें अन्य जिलों की तरह आगे विकास करना है, जिसमें आप सभी की सहभागिता होगी।
कलेक्टर ने बताया कि यह आयोजन आगामी 11 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों गिल्ली डण्डा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकस्सी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद जैसे खेल गतिविधि संपन्न होगी। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को तवज्जों देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज राज्य भर में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन शुरू हो चुका है। इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों का खेल अब गांवों से निकलकर शहरों तक पहुंचेगा।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुरू होकर आगे विकासखंड, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में नायाब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, प्राचार्य पी गबेल, जनपद सी ओ गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, राम संजीवन सहित नगर पालिका के अधिकारी, जप्रतिनिधि, आम नागरिक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।