रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज वार्ड 40 पुरैना बस्ती में हुआ। महापौर शशि सिन्हा , खेल प्रभारी सनीर साहू व सभापति केशव बंछोर ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके बाद उद्घाटन मैच शुरू हुआ। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुवात गुरुवार को नगर पालिक निगम रिसाली के अंतिम छोर पर बसे पुरैना से हुआ। महापौर शशि सिन्हा , सभापति केशव बंछोर व महापौर परिषद के सदस्य सनीर साहू ने प्रतियोगिता की शुरुवात करते हुए खेल मैदान पर नारियल तोड़ा। इसके बाद खिलाड़ी परिचय लिया।
पुरैना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुवात कब्बडी से हुआ। इसके बाद बाटी प्रतियोगिता कराया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन , लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे, पार्षद रंजीता बेनुआ, जहीर अब्बास , पार्वती महानंद , कार्यपालन अभियंता एस के बाबर , सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
18 से 40 आयु वाले प्रतियोगिता में होंगे शामिल-
खेल में पंजीयन के लिए खिलाड़ियो का आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र होना अनिवार्य है। खेल अलग अलग वर्गो में होगा। जिसमें महिला व पुरुष हिस्सा ले सकते है। आयु वर्ग 18 वर्ष तक, 18 से 40 के लिए निर्धारित है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल खेल-
शासन द्वारा कराए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भांवरा, सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद को शामिल किया गया है।