दुर्ग में साधुओं की पिटाई का मामला अभी थमा भी नही था, कि अब फिर एक बार बच्चा चोरी के शक में पिटाई का मामला सामने आ गया है। भिलाई तीन चरोदा के बाद दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के मचांदुर चौकी में मानसिक रोगी की जमकर पिटाई की गई है। इस पर भी बच्चा चोरी वाला ही आरोप है। उतई पुलिस मानसिक रोगी को इलाज के लिए मानसिक सेवा केंद्र भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
बच्चा चोरी के शक में पिटाई का पूरा मामला ग्राम खोपली का है। यह प्रदेश के गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू का विधानसभा क्षेत्र है। यहां पर कुछ लोग एक शख्स को पीट रहे थे। वह शख्स फटे पुराने कपड़े पहने और दाड़ी बढ़े हालत में सड़क पर घूमता रहता था। पुलिस ने लोगों से उसे छुड़ाया। वह अपना नाम पूछा गया तो बता नहीं पा रहा था ग्रामीणों ने उसे बच्चा बच्चा चोर समझकर बेदम पिटाई की। पुलिस की माने तो जिसे बच्चा चोर समझकर पीटा जा रहा था वास्तव में वह मानसिक रोगी है। आगे कार्रवाई जारी है।