चरोदा में तीन साधुओं के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को साधु की ड्रेस में भिक्षा मांग रहे, तीन लोगों पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर दुर्ग के चरोदा बस्ती में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया था। जिसके बाद इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 35 लोगों की पहचान की है। इनमें से 14 लोगों को गिफ्तार किया है। प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है।
सीसीटीवी फुटेज से हुई मारपीट करने वालों की पहचान
पुलिस ने आरोपियों को वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। दरअसल गिरफ्तार किये गए आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर रहें हैं, इनकी पहचान मारपीट के वायरल वीडियो के माध्यम से भी की गई। इसके साथ साथ घटना के दौरान साधुओं को पीटने के लिए उकसाने वाले ऐसे कुछ 20 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाही की जाएगी।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग राजनांदगांव, रायपुर और धमतरी जैसे जिलों में इन दिनों बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसी अफवाहों पर लोग निर्दोष लोगों से मारपीट कर रहे हैं। इसी तरह के एक मामले में चरोदा में साधुओं से मारपीट हुई है। इस पूरे मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर करीब 35 से 40 लोगों को चिन्हित किया गया है। मारपीट करने वाले 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इस घटना के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाएगा साथ ही इस घटना के दौरान मुकदर्शक बनकर तमाशा देखने वाले लोगों से माफीनामा भी लिखवाया जाएगा।