दुर्ग. जिले के ग्राम खोपली में शुक्रवार को बच्चा चोर के आरोप में मानसिक रोगी की पिटाई करने वाले 3 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मानसिक रोगी को उपचार के लिए सेंदरी बिलासपुर भेजा जा रहा है।
ग्राम खोपली चौकी मचांदूर में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर के आरोप में पीटा था. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने मानसिक रोगी को सुरक्षित चौकी लाकर एमएलसी कराया. डाॅक्टर ने किसी भी प्रकार का चोट नहीं होना बताया. इसके बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा मानसिक रोगी से मारपीट की सूचना मिलने पर थाना उतई में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. इस मामले में तीन आरोपियों भेमेन्द्र उर्फ भोला चन्द्राकर पिता भूषण लाल चंद्राकर, विकास बंजारे पिता गजानंद बंजारे, करण नारंग पिता गोविंद नांरग सभी निवासी खोपली को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की अपील – अफवाहो से बचें, कानून को हाथ में न लें
डाॅक्टर द्वारा मानसिक विक्षिप्त होने की बात बताए जाने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर भेजा जा रहा है, जिससे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति सामान्य रूप से जीवन यापन कर सके. साथ ही पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति जिस पर किसी प्रकार की शंका हो तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें. अफवाहो से बचें, कानून को अपने हाथ में न लें और जागरूक नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं.