अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल समेत अन्य राज्यों का दौरा करने के बाद अब छत्तीसगढ़ में समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए दौरा जारी है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह भदौरिया ने भिलाई में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, समाज की कुछ विसंगतियां हैं,जिसे दूर करने की आवश्यकता है। दहेज़ प्रथा को पूर्णतः समाप्त करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। समाज इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है। हम दहेज प्रथा के खिलाफ हैं। देश में चल रहे जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की पुरजोर सिफारिश भी राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र ने की है। देश की हर प्रशासनिक व्यवस्था में महिलाओं को समान अधिकार के लिए 50% आरक्षण देने की बात कही।
राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत क्षत्रिय कल्याण सभा , भिलाई के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा फूल माला व् पुष्पगुच्छ से किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्टीय युवा विंग कार्यकारी अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सभी राष्ट्रिय पदाधिकारी गण कल 9 अक्टूबर को ढाई बजे से रायपुर स्थित ठाकुर विघ्नहरण सिंह भवन टाटीबंध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के राष्ट्रीय महिला सम्मलेन और दशहरा मिलन समारोह में उपस्थित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।