मुंबई( mumbai) और गुजरात( gujarat) में 852 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से आए जहाज में 50.23 किलो हाई क्वालिटी की कोकीन बरामद हुई।
डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई को 6 अक्टूबर को खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अफ्रीका से आ रहे शिप के कंटेनर में ड्रग्स है। अफसरों ने न्हावा शेवा पोर्ट पर इसे रुकवा दिया। तलाशी में कोकीन से बनी 50 ईंटें नाशपाती और हरे सेब के बक्से में छुपी मिलीं। DRI ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कच्छ में इंडियन कोस्ट गार्ड्स और ATS ने जॉइंट ऑपरेशन
कच्छ में इंडियन कोस्ट गार्ड्स और ATS ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ड्रग्स से लदी बोट जब्त की। इस बोट का नाम अल साकार है। इस पर सवार 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की कीमत करीब 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। आगे की जांच के लिए नाव को कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट ले जाया गया है।