मगरलोड।मगरलोड ब्लाक में नदी से रेत खनन का कार्य बारिश के दिनों मे बंद रहता है।धमतरी कलेक्टर( collector) पी एस एल्मा का सख्त आदेश है की बारिश के दिनों मे नदी से रेत उत्तखनन बंद रहेगा और नदी से अवैध तरिके से रेत उत्तखनन करने पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।
बावजूद कलेक्टर के आदेश और खनिज नियम क़ो ताक मे रख कर लगातार जिले के महानदी,पैरी और सोढू नदी मे मशीनों से लोडिंग कर हाइवा द्वारा लगातार रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है।मगरलोड यूथ कांग्रेस के द्वारा लगातार अवैध रेत. परिवहन क़ो रोकने के लिए चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया रहा है उसके बावजूद अवैध रेत उत्तख़नन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने हाइवा क़ो रोककर ड्राइवर से पूछताछ की
आज शाम क़ो मगरलोड यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सोनी ने मगरलोड मे रेत से भरे एक हाइवा ( highva)क़ो रोककर ड्राइवर से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया की रेत कुल्हारीकोट घाट से लोडिंग करके लाया जा रहा है जिसका पिटपास भी नहीं है तो सोनी द्वारा मगरलोड नायब तहसीलदार आर के नागवंसी क़ो मोबाइल के माध्य्म से अवगत कराया गया जिसके बाद नायब तहसीलदार द्वारा रेत से भरे हाइवा गाड़ी नं. CG05AH7708क़ो पकड़कर कार्यवाही किया गया।
कलेक्टर के आदेश का आवेलना करते हुए रेत का अवैध परिवहन
कलेक्टर के आदेश का आवेलना करते हुए मगरलोड ब्लॉक से ग्राम पंचायत कुल्हारीकोट के सरपंच,सचिव और नामिगीरामी ठेकादार के साठगांठ से पैरी सोढू के नदी से दिन रात मशीन द्वारा हाइवा क़ो लोड कर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है ।
ग्राम लड़ेर,परेवाडीह,अमलीडीह,पहंदा में भी रेत अवैध उत्खनन जोरों पर
लगातार हो रहे अवैध उत्तखनन पर कार्यवाही के नाम से सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है अवैध रेत का परिवहन कर रहे दर्जनों हाइवा ब्लॉक मुख्यालय तहसील कार्यलय से होकर गुजर रहा है जिसपर कोई रोक नहीं है ऐसे मे ठेकेदार, ग्राम पंचायत कुल्हारीकोट के सरपंच,सचिव, आला अधिकारियो सही क्षेत्र के सफेदपोस नेताओं के संलिप्ति क़ो दर्शाता है.इसी तरह ग्राम लड़ेर,परेवाडीह,अमलीडीह,पहंदा में भी रेत अवैध उत्खनन जोरों पर है।