रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों और पंजीयन कार्यालय को 31 मार्च तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया था, इस आदेश को आगे बढ़ाते हुए अब 7 अप्रैल कर दिया गया है। तात्पर्य यह है कि अब प्रदेश की शराब दुकानें और पंजीयन कार्यालय 7 अपै्रल तक बंद रखे जाएंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बना हुआ है। बीती रात कोरबा में एक नए मरीज के सामने आने के बाद स्थिति की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
पूर्व आदेश के मुताबिक शराब प्रेमियों की निराशा का आज अंतिम दिन था, लेकिन अब उन्हें 7 अप्रैल तक तो इंतजार करना ही है। इसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए सरकार आगामी आदेश जारी करेगी। इसी तरह पंजीयन कार्यालयों में भी उमड़ने वाली भीड़ के अंदेशा को ध्यान में रखकर 7 अप्रैल तक तालाबंदी का निर्णय दिया गया है।