कांकेर। कांकेर जिला के चारामा थाना अंतर्गत मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी अविनाश जगवानी चारामा के रहने वाले हैं। अविनाश की लखनपुरी बाजार चौक में श्रीराम मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। 12 जुलाई की दरम्यानी रात कुछ अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखे 24 नग मोबाइल, 73 नग मेमोरी कार्ड, 8 नग स्पीकर, कामोयूटर सेट 1 नग, 20 नग ईयर फोन, 35 नग पुराना मोबाइल, 10 नग ब्लूटूथ इयरफोन, जियो का रिचार्ज, 1 नग एम्प्लीफायर, 38 हजार नगदी, एंकर वायर 10 बंडल, अन्य चीजें लगभग डेढ़ लाख रुपये के सामान चुराकर ले गए। अविनाश ने चारामा थाना में इसकी जानकारी दी जिसके तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत उनकी खोज कर रही थी।
इसी प्रकरण में आज चारामा थाना ने चोरी किये गए मोबाइल फोन का लोकेशन कांकेर साइबर सेल के माध्यम से पतासाजी की जिसका लोकेशन रायपुर दिखाने पर उक्त स्थान पर पुलिस टीम ने पहुंचकर आरोपी विक्की चानोरे पिता भारत चानोरे 23 वर्ष निवासी समतानगर नागपुर एवं एक नाबालिक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी विक्की पेशे से ट्रक चालक है और दूसरा नाबालिक आरोपी उसके साथ कंडक्टर का काम करता है।
11 जुलाई को रात करीब 11 बजे दोनों ग्राम लखनपुरी में श्रीराम मोबाइल दुकान के सामने उन्होंने अपना ट्रक खड़ा कर दिया ताकि उन्हें चोरी करते हुए कोई देख न पाए। उसके बाद दोनों आरोपियों ने दुकान के शटर में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने बताया कि चोरी किये गए सामान को वो दोनों रायपुर लेकर जा रहे थे और उसे वहीं बेचने वाले थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 27 नग मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री जुमला कीमती 70,000 रुपये बरामद कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेज दिया है