स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक स्कूल जो कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ रुपये की राशि से बनवाया गया है का निरक्षण नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , उपनेता मनोज वर्मा , प्रवक्ता मृत्युन्जय दुबे , जोन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू , पार्षद तिलक पटेल ने किया ।
Read more : Raipur News : खाद्य आपूर्ति विभाग में पदस्थ अधिकारी ने की दूसरी शादी, महिला आयोग के समक्ष गलती की स्वीकार
भाजपा पार्षदों ने स्कूल के प्राचार्य , शिक्षक , विघार्थियों से भी चर्चा की और जानना चाहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है । स्कूल भवन के क्लास रूम का , लाइब्रेरी का प्रयोगशाला कक्षों , बाथरूम का भी निरक्षण किया । जिसमें बारिश ( rainfall) पानी के सीपेज के कारण दिवारों में पपडियां जम कर कलर उधड़ रहे हैं , धब्बे आ रहे हैं । कहीं कहीं सीलिंग की सीटें भी निकल रही है ।
सिलींग के सीट का उखड़ना निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार को प्रमाणित करता है
प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी आयुक्त को पत्र लिख कर बताया है । नेता प्रतिपक्ष , भाजपा पार्षदों का मानना है की आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल निर्माण के 1 वर्ष बाद ही स्कूल में किये गए पेंटिंग ( panting)का उधडना , दीवाल में सीपेज का आना , सिलींग के सीट का उखड़ना निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार को प्रमाणित करता है । स्मार्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और रायपुर कलेक्टर( collector) को समय समय पर स्कूलों का निरक्षण करना चाहिए । भाजपा पार्षद इस सम्बंध में अधिकारियों को शिकायत करेंगे ।