रायपुर। RAIPUR NEWS : महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने आज शहर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। निगम मुख्यालय में हुए इस बैठक में अमृत मिशन, जलप्रदाय और सड़क निर्माण पर चर्चा हुई, इसके साथ ही महापौर ढेबर ने सड़क बनने के बाद किसी वजह से खुदाई करने वालों पर खर्चा वसूलने के निर्देश दिए।
निगम मुख्यालय में महापौर एजाज ढेबर ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली, इस दौरान महापौर ढेबर ने सड़कों की बार – बार खुदाई को लेकर नाराजगी जताई और अधिकारियो को निर्देश दिया कि कोई भी डामर सड़क बनाने से पहले सभी विभाग आपस में तय कर लें कि पाइप लाइन, केबल लाइन बिछाने और नाली बनाने का काम पहले से ही हो जाए। अब सड़क बनने के बाद अगर सड़क खोदा गया, तो जिम्मेदारों से इसका खर्चा वसूला जाएगा।