भारत में 5G लांच हो गया है जिसके लिए टेलीकॉम कंपनियों ने सर्विस देने की तैयारी भी कर ली है। अब बड़ी खबर यह है कि टेलीकॉम सेक्टर अडानी समूह की भी एंट्री हो गई है।
REad more : Best Mileage Bikes In India : ये है गजब की बाइक्स ! देती है 100KM से भी ज्यादा का माइलेज, कीमत में भी कम
दो ऑफिशियल सोर्स के हवाले से ये खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, अडानी डेटा नेटवर्क को UL (AS) मिल गया है। इसमें ये भी बताया गया है कि परमिट को इस हफ्ते की शुरुआत में ही जारी कर दिया गया था।
लॉन्ग-डिस्टेंस कॉल्स अपने नेटवर्क( network)
कंपनी इन जगहों पर लॉन्ग-डिस्टेंस कॉल्स अपने नेटवर्क पर ऑफर कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इंटरनेट सर्विस भी ऑफर कर सकती है। आपको बता दें कि Adani Data Networks Ltd 400MHz स्पेक्ट्रम को 26GHz वेव बैंड में यूज कर सकती है। इसके लिए कंपनी 212 करोड़ रुपये 20 साल के लिए खर्च की है।