सीरिया में दमिश्क के पास सेना की एक बस पर बम हमले में कम से कम 18 सैनिकों की मौत हो गई है। हमले में 27 अन्य घायल हो गए हैं। दूसरी ओर इराक रॉकेट हमले में संसद के मतदान से पहले 10 लोगों के घायल( injured) होने की खबर है।
Read more : IRAN FLIGHT : भारत के एयरस्पेस में घुस गया है बम वाला विमान, दिल्ली में मचा हड़कंप
मार्च में आतंकवादियों ने मध्य सीरिया( syria) के पलमीरा में सेना की बस पर हमला किया था, जिसमें 13 सैनिकों की मौत हो गई थी। इस दौरान 18 अन्य घायल हुए थे। सीरिया के प्रशासन ने अतीत में ऐसे हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार बताया था।
ईराक ( iraq)में चल रहा संसद सत्र
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि देश ( india) नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का सत्र चल रहा है। संसद में कुल 329 सदस्य हैं। इनमें से करीब 269 सदस्य सत्र में शामिल हुए। ऐसे वक्त गुरुवार को बगदाद के ग्रीन जोन में आठ रॉकेट दागे गए। सैन्य बयान का हवाला देते हुए बताया गया कि यह हमला उस समय हुआ जब सांसद इराकी राजधानी के ग्रीन जोन के पास संसद सत्र के लिए एकत्र हुए थे।