दिवाली( diwali) अब नजदीक है और धनतेरस से उत्सव शुरू हो गया है और पूरे जोरों पर है. धनतेरस पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली त्योहार का पहला दिन है. धनतेरस( dhanteras) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।
Read more : Diwali Bonus : इन कर्मचारियों को सरकार का ‘दिवाली गिफ्ट’, 78 दिन के बोनस का ऐलान
आपको बता दें कि धातेरस के दिन फिजिकल गोल्ड सबसे ज्यादा खरीदा जाता है लेकिन डिजिटल( digital ) सोना खरीदने और निवेश करने का विकल्प भी है। हालांकि डिजिटल सोना क्या है इस बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक डिजिटल गोल्ड प्रोवाइडर सेफगोल्ड
एयरटेल पेमेंट्स बैंक डिजिटल गोल्ड ( digital gold)प्रोवाइडर सेफगोल्ड के साथ साझेदारी में डिजीगोल्ड की पेशकश करता है. डिजीगोल्ड के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से दो मिनट के भीतर 24K सोने में निवेश कर सकते हैं. ग्राहकों द्वारा खरीदा गया यह सोना SafeGold द्वारा बिना किसी अतिरिक्त लागत के सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाता है. ग्राहक अपने परिवार और दोस्तों को भी डिजीगोल्ड उपहार में दे सकते हैं।