रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली( Delhi) स्थित नेशनल मेमोरियल कॉम्प्लेक्स में मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च( website launched) की।
Read more : New Army Chief : मनोज पांडे होंगे देश के नए सेना प्रमुख, जानें कौन हैं Lt Gen मनोज पांडे?
रक्षा मंत्री ने इस वेबसाइट की लॉन्चिंग कॉम्प्लेक्स में हुए एक समारोह के दौरान की। यह वेबसाइट देश के उन नागरिकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है, जो जंग के दौरान शहीद या घायल हुए थे।वेबसाइट( website) के तहत एक हजार से ज्यादा घायल जवानों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। अभिनेता अमिताभ बच्चन इसके गुडविल एम्बेसडर हैं।
हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें
समारोह में राजनाथ( rajnath) सिंह ने कहा- 1962 के जंग में राष्ट्र के आह्वान पर देश की जनता ने दिल खोल कर दान किया था, ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें।
इस पर विजिट करके शहीद या जख्मी जवानों की मदद
Maa Bharati Ke Sapoot वेबसाइट के जरिए कोई भी इस पर विजिट करके शहीद या जख्मी जवानों की मदद के लिए आगे आ सकता हैं। वह अपनी क्षमता के अनुसार इसमें सहयोग दे सकता है. यह मदद भारत सरकार द्वारा शहीद या जख्मी सैनिक को मिलने वाली मदद के अतिरिक्त होगी।