स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन गरियाबंद स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए सभी विद्यालय अपनी ओर से सांस्कृतिक विधाओं के लिए तैयारी कर अपनी प्रस्तुति देने को उत्सुक हैं। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद अपनी तैयारी कर इस प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।
प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने बताया कि
शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद के प्रांगण में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर गरियाबंद जिले के पांचों विकासखंड के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के सभी विद्यालयों के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं का विभिन्न विधाओं जैसे एकल गायन, समूह गायन , एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक व वाद्य यंत्र वादन का आयोजन संभाग स्तर के लिए चयन हेतु किया गया,
जिसमे विकासखंड के कुल 362 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सुरेंद्र सोनटेके जी, श्रीमती लालिमा पारस ठाकुर, जिला मिशन समन्यवक श्याम चंद्राकर, सेजेस देवभोग प्राचार्य ल गिरीश चंद बेहरा जी, सेजेस मैनपुर प्राचार्य श्री बी एस नागेश जी, सेजेस छुरा प्राचार्य ल प्रदीप मिश्रा जी , सेजेश प्राचार्य फिंगेश्वर मुकेश निर्मलकर जी, ल हिंदी मीडियम गरियाबंद प्रभारी शिक्षक , ल राजिम प्रभारी शिक्षक, निर्णायक मंडल में श्री मोहित मोंगरे, लताबेला मोंगारे, द्वारिका राम नाग, पप्पू सिन्हा, राजेश सिन्हा , गोरे लाल ध्रुव, पुष्पांजलि सिन्हा, ल थनवार राम ठाकुर जी रहे इन सभी का योगदान इस कार्यक्रम में अत्यंत ही सराहनीय रहा।
सेजेस गरियाबंद संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार , ल किशोर कुमार साहू व्याख्याता, श्रीमती कल्पना पटेल व्याख्याता, श्रीमती नर्गिस कुरैशी प्रधान पाठिका, श्रीमती अर्चना पचबिए प्रधान पाठिका, सुश्री डागेश्वरी साहू, श्रीमती दीपिकारानी साहू, आयुष दुबे, सुश्री कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, सुश्री महिमा तिर्की, सुश्री किरण नंद, प्रज्ञा लोधी, सुश्री माधवी देवी, त्रिलोचना साहू, कैलाश कोसरे, तरुण यादव, देवमाया पाल, वागेश्वरी कुंजाम , सिम्मी विल्सन, रोशनी साहू, धर्मेंद्र कुमार, पुनीत राम साहू, श्रीमती अंजनी सोम स०शि०, राकेश कुमार साहू वरिष्ठ लिपिक, श्रीमती भेलेश्वरी कोमर्रा लिपिक, योगिता सेन, केवरा ध्रुव हेमंत सिन्हा, देवलाल लोकेश साहू , सभी विकासखंड के प्रभारी शिक्षक एवं इनके अलावा मीडिया कर्मी सहित कुछ पालक गण भी मौजूद रहे।