गरियाबंद में कोचिंग जा रहा छात्र तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
गरियाबंद सिटी कोतवाली के सामने ट्रक की ठोकर से 17 वर्षीय बच्चा बुरी तरीक़े से घायल हो गया था, गंभीर रूप से घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए गरियाबंद ज़िला अस्पताल ले ज़ाया गया जहां बच्चे की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों की टीम ने। घायल बच्चे को रायपुर रीफ़र कर दिया था जहाँ इलाज के दौरान 17 वर्षीय तुषार साहिष की मृत्यु हो गई , तुषार साहिस कोचिंग से लौट रहा था उसी दरमियान गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहे ट्रक से बच्चे को ठोकर लगी जिसे घायल अवस्था में ज़िला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान घायल बच्चे के सीना और पेट के बायें हिस्से में गंभीर चोट पाया गया साथ ही दाया हाथ पूरी तरीक़े से छिल गया था बच्चे के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रीफ़र किया गया था