मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 12 जुलाई की रात कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद से मुंबई के नानावटी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी सेहत बेहतर है, किसी तरह की परेशानी नहीं है और अधिकतम सप्ताहभर के भीतर उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।
उनकी सेहत को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में उनके प्रशंसकों ने पूजा-पाठ और प्रार्थनाएं शुरू कर दी थी, जो अब भी जारी है। इस बात के लिए बच्चन ने सभी का हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
अस्पताल में चूंकि उनकी देख-रेख के लिए केवल हाॅस्पिटल स्टाफ ही मौजूद है और दिन का अधिकांश समय आईशोलेशन में गुजारना है, ऐसे में उनका कवि हृदय बार-बार उन्हें परेशान करते रहता है, लिहाजा अपनी लेखन कला का वे इन दिनों भरपूर उपयोग कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कुछ अन्य बातों का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने जीवन को जीने के लिए किन लोगों से दूरियां बनाए रखना चाहिए, इसके बारे में अपने ट्वीटर के माध्यम से बताया है। जानिए उनके ट्वीट के माध्यम से –