रायपुर। प्रदेश की राजधानी में जिस तेजी से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी है, वह गहराते संकट की ओर बेहद साफ इशारा कर रहे हैं। बीते पांच दिनों के भीतर केवल राजधानी से करीब 200 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जो शहर की सेहत के लिए किसी भी मायने से अनुकुल नहीं है। जिस तरह के हालात रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश में है, वह एक बार फिर छग में लाॅक डाउन की ओर इशारा करने लगे हैं।
रायपुर शहर सहित जिलेभर में पाॅजिटिव मरीजों के मिलने का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार दिनभर में 77 नए मरीजों का मिलना इस बात का ताजा उदाहरण है। इससे पहले के तीन दिनों पर नजर डाला जाए तो 87, 96 और 63 नए मरीज मिले हैं। तो इन्हीं तीन दिनों में कुल मिलाकर 67 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं बीते चार सप्ताह से रायपुर लगातार रेड जोन में है, तो 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
हालात यह हैं कि राजधानी में 504 मरीज एक्टिव हैं, वहीं कुल मरीजों की संख्या 918 पहुंच चुकी है, और जिस तरह की परिस्थितियों बनी हुई हैं, आज ही 1000 का आंकड़ा पार हो जाए तो बड़ी बात नहीं होगी।