गरियाबंद के गांधी मैदान ग्राउंड में दीपावली पर्व को लेकर अस्थाई पटाखा दुकान लगाया जाना है, अस्थायी बाजार के लिए जिला प्रशासन ने इस बार 54 लाइसेंस जारी जारी किया है इसके बाद आज चिट सिस्टम से नगरपालिका के सभागार भवन में ही सामूहिक व्यापारियों की उपस्तिथि में चिट के माध्यम से पटाखा बाजार की दुकान आवंटित की गई।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 54 दुकानों को लाइसेंस आवंटित हुआ है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष व्यापारियों ने दुकान लगाने में में ज़्यादा रुचि दिखाई है। गत वर्ष मैदान में लगने वाली दुकानों की संख्या लगभग 47 थी। जो की बढ़ कर इस वर्ष 54 हो गई है ,
किसी भी धर्म समुदाय से जुड़ी हुई छाया चित्र वाली पटाखे ना बेचे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी कि भी धार्मिक भावनाये आहत ना हो -गफ़्फ़ू मेमन
इस दौरान नपा अध्यक्ष ने पटाखा व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह देवी देवताओं या किसी भी धर्म समुदाय से जुड़ी हुई छाया चित्र वाली पटाखे ना बेचे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी कि भी धार्मिक भावानाये आहत ना हो प्रतिबंधित पटाखों का विक्रय न करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मैदान में बुधवार को दुकान सजने लग जाएगी पटाखा व्यापारी परस देवांगन ने नपा अध्यक्ष के बातो को समर्थन करते हुए कहा वे नपा अध्यक्ष द्वारा कही गई बातो का समर्थन करते है साथ ही अपने व्यापारी भइयो से कहा सभी इस बात का विशेष ध्यान रखे, वही छन्नू सिन्हा और रिज़वान ख़ान ने बताया कि इस वर्ष पटाखे सामान्य तौर पर उसी भाव में हैं, जो गत वर्ष बेचे गए थे।
उन्होंने बताया कि शासन से के निर्देशानुसार इस वर्ष प्रतिबंधित पटाखों का विक्रय नहीं किया जाएगा।इस वर्ष भी वे रायपुर से पटाखे खरीद कर लाए हैं। साथ ही नगर पालिका – प्रशासन द्वारा जो आदेश जारी कर यह भी निर्देश दिए गए हैं कि धार्मिक चित्रों वाली पटाखे कैरी बैग – वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पटाखों की आवाज तीव्रता क्षमता के पटाखे बेचे जा सकेंगे। बाजार लाग्ने के दौरान नगर पालिका द्वारा फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।ये रहे उपस्थित-नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन उपाध्याक्ष सुरेंद्र सोनटेके सभापति आसिफ़ मेमन सीएमओ टामसन रात्रे केशनाथ साहू पुरशोतम चद्रकार सपना मिश्रा अजय धुर्व सुरेंद्र लोढ़ी धर्मव वर्मा रितेश गुप्ता भूपेन्द्र कश्यप गुलशन साहू एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे