दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा धमधा पंहुचे, जहाँ उन्होंने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और नरवा योजना के अंतर्गत आये जमीनी बदलावों की स्थिति देखने वे खजरी नाले पहुंचे। यहां पर साढ़े सात किमी पैच पर नरवा ट्रीटमेंट का काम किया गया है और इससे जमीनी स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। इस पैच में नाले के किनारे पहले किसान बोर से पानी लेते थे, अब नाले में पर्याप्त पानी है और सीधे नाले से ही पानी पंप कर रहे हैं। यह बदलाव नाले के दोनों ओर के 500 मीटर तक के क्षेत्र में आया है। यहां पर अधिकारियों ने बताया कि नरवा ट्रीटमेंट से पहले इस नाले में पानी जनवरी महीने तक ही ठहरता था इस बार उम्मीद है कि पानी अच्छा ठहरेगा। इस नाले के माध्यम से दारगांव, बिरोदा और खजरी में भूमिगत जल में काफी सुधार आया है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन भी मौजूद रहे।