अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभगा की बड़ी लचर वयवस्था सामने आई है. सड़क दुर्घटना में मृतक को शव वहान नहीं मिला। लम्बे समय से इन्ताज कर रहे परिजनों को स्वास्थ्य विभगा के अधिकारी आस दिलाते रहे की गाडी का प्रबंध कराय जा रह है. गाड़ी के इंतजार में परिवार वाले तीन घंटों से ज्यादा इन्तजार करते रहे.
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में युवक जख्मी हो गया . आनन फानन में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।जिसके बाद पुलिस ने पांचना कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन मृतक के परिवार वालो पीएम हॉउस के बाहर तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त तक इंतजार करते रहे. लेकिन फिर भी शव वाहन नहीं पंहुच सका.
वही इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी ने बताया की शासन के तरफ से टोल फ्री नंबर डिस्प्ले किया जाता है. जरुरतमंद कॉल कर सकते है इस तरह की बाते कहकर सवालों पर पल्ला झड़ते हुए नजर आये जिम्मेदार अधिकारी. बहरहाल ऐसा पहला मामला नहीं है की परिजनों को वाहन के लिए इंतजार करना पड़े लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की वजह से ऐसे मामले बार-बार देखने को मिलते है।