ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CRIME NEWS : झारखंड के चाईबासा में (Gang rape in Jharkhand’s Chaibasa) 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदिवासी लड़की से गैंगरेप हुआ है। मामला गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे का है। लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ चाईबासा हवाई पट्टी (Chaibasa Airstrip) के पास घूमने गई थी। वहां 10 लड़कों ने उसके दोस्त को डराया और पीटकर भगा दिया। इसके बाद वे लड़की को सुनसान झाड़ियों में ले गए और उसके साथ गैंगरेप (Gang rape) किया। लड़की को गंभीर हालत में चाईबासा सदर अस्पताल (Chaibasa Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज जारी है। इधर, पूरे मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की गई।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की चाईबासा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। वह झींकपानी थाने के किसी गांव की रहने वाली है। लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्कूटी से घूमने के लिए टेकराहातु हवाई पट्टी गई थी।
लड़की ने बताई आपबीती
लड़की ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में पूरी कहानी बताई है। पढ़िए उसने क्या बताया। ‘मैं अपने दोस्त के साथ स्कूटी से हवाई अड्डा घूमने गई थी। हम खड़े होकर वहां बातें कर रहे थे। तभी कुछ लड़के आए और पूछने लगे कि यहां क्या कर रहे हो। हमने कहा कि बातें कर रहे हैं। घूमने आए थे। तभी उनमें से एक लड़का बोला, जाने मत देना दोनों को पकड़ लो।
इसके बाद अचानक से 8 से 10 लड़कों ने हम पर हमला कर दिया। मेरे दोस्त को पीटकर वहां से भगा दिया। इसके बाद मुझे सुनसान जगह पर ले गए। मेरे साथ एक-एक कर रेप करते रहे। मैं चिल्ला रही थी। छोड़ने की गुहार लगा रही थी। रो रही थी, लेकिन वो मुझे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।
गैंगरेप के बाद मुझे धमकाकर सभी लड़के वहां से भाग गए। इसके बाद मैं हिम्मत जुटाते हुए उठी और कपड़े पहने। स्कूटी को स्टार्ट किया और हवाई अड्डे के पास ही एक किराना दुकान के पास आई। वहां 2 लड़कियां बैठी थीं। शायद वो मुझे और मेरे दोस्त को पहचानती थीं। वो बोलीं कि मेरा दोस्त पुलिस को बुलाने गया है। मैं उसी दुकान पर बैठ गई। रात के करीब 8.45 बजे मेरा दोस्त पुलिस के साथ वहां पहुंचा। पुलिस ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। मैं उन लड़कों को पहचान सकती हूं।
पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है
पीड़िता की स्थिति गंभीर होने पर सभी लड़के उसे वहां छोड़कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती सुनाई। वहीं रात को गैंगरेप की खबर जब पुलिस को मिली तो सदर ब्लाक के पुलिस अधिकारी दिलीप खलको और मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए। इस मामले में पुलिस संदेह के आधार पर आसपास के गांव से कुछ लड़कों को उठाकर थाने ले गई है। वहां सभी से पूछताछ चल रही है।
वहीं पीड़ित लड़की को सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखा गया है और किसी से बात करने नहीं दी जा रही है। पीड़िता ने अपने बयान में यह भी कहा कि युवकों ने उससे और उसके दोस्त से मोबाइल और पांच हजार रुपए भी छीन लिए। युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।