कोरबा। ग्राम तौलीपाली करतला थानांतर्गत एक व्यक्ति की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है. ग्राम तौलीपाली स्थित एक तालाब में उसका शव पाया गया है. मृतक के सिर के पास चोट के निशान पाए गए हैं. इस आधार पर उसकी हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.
करतला थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली से लापता संतराम का पता चल गया है. संतराम की लाश गांव के तालाब में पाई गई है. उसकी हत्या करने की बात कही जा रही है. शख्स 21 अक्टूबर को अपने घर से मछली पकड़ने के नाम पर घर से निकला था. फिर वापस नहीं लौटा.
गांव के ग्रामीणों का भी कहना है कि संतराम की हत्या की गई है. मृतक के छोटे भाई महेंद्र कुमार की माने तो उसे तैरना आता था, घर से 21 तारीख को मछली पकड़ने खेत में जाल लगाने के नाम से निकला था, जब काफी रात बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आया तो 22 तारीख को खोजबीनशुरू की गई.
पता नहीं चला 23 तारीख की सुबह ग्रामीण जब तालाब नहाने गए तो उसका शव देखा. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए, जिसे देखते हुए मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह जाहिर किया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने करतला पुलिस को दी. जहां पुलिस मौके पर पहुंच जांच कार्रवाई शुरू की. उन्हें मामला संदिग्ध लगा.
करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बताया कि तलाब में एक ग्रामीण का शव तालाब में तैरते हुए पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया है.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लाश को पानी से बाहर निकालकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी फिर लाश पीएम के लिए रवाना कर दिया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि संतराम की हत्या की गई है या फिर कारण कुछ और है.