महाराष्ट्र:दीपावली के दिन महाराष्ट्र के अमरावती में रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां तिमटाला-मलखेड रेलवे लाइन पर देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक करीब 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गए. गरीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 12 बजे टीमतला और मलखेड के बीच मुख्य रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गए. कोयले से लदी यह मालगाड़ी इंजन सहित पटरी से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद जोरदार आवाज हुई. मालगाड़ी का इंजन पटरी के किनारे गिर गया और कुछ डिब्बे पटरी पर पड़े थे.
डायवर्ट किए गए रूट
इस घटना के बाद रेल यातायात ठप हो गया है. नागपुर, मुंबई जाने वाली कई ट्रोनों के रूट को नरखेड़ होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है. रेलवे के डिब्बों को पटरी से उतारने का काम जारी है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यह घटना रेलवे के नागपुर मंडल की है.
ये छह ट्रेनें रद्द
- अजनी-अमरावती
- भुसावल-वर्धा
- नागपुर-मुंबई
- नागपुर-वर्धा
- नागपुर-पुणे
- गोंदिया-मुंबईआदि।
- मध्य रेलवे (Central Railway) के अनुसार यह घटना 23 अक्तूबर की रात 11.30 बजे हुई। मध्य रेलवे ने इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0712-2544848 जारी किया है।