मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृह ग्राम बेलोदी पहुँचे ।
जहां उन्होंने गांव में विधि विधान से गौरा गौरी की पूजा अर्चना किया। मुख्यमंत्री के साथ परिवार सदस्य भी पूजा में शामिल हुए । उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा, कि गौरी गौरा पूजा हमारे परंपरा के लिए महत्वपूर्ण तिहार है। लोग सच्ची श्रद्धा व आस्था के साथ गौरा गौरी की पूजा अर्चना करते हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि हमारी ग्रामीण संस्कृति के पर्व कृषि को बढ़ावा देने वाले पर्व हैं। पर्व के माध्यम से हम जमीन से जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गौरा गौरी पूजा में भाग लिया तथा आए हुए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इतना सुंदर पूजन और इसके पश्चात पर्व के उल्लास की अभिव्यक्ति आप लोग कर रहे हैं। आप लोगों के बीच आना मुझे हमेशा आनंदित करता है और मैं हमेशा इस अवसर का इंतजार करता हूं, इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि हमारा प्रदेश निरंतर तरक्की की राह पर आगे बढ़े, आपके जीवन में खुशियां आए। आपके लिए मैं मंगल कामनाएं करता हूं।