रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और अन्य लोगों की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है। भूपेश बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि मेरी जानकारी में लाया गया है कि आपके राज्य में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के मजदूरों और अन्य नागरिकों के लिए संबंधित जिला प्रशासन की ओर से तत्परता से सहायता उपलब्ध कराई गई है। आपकी सरकार के उक्त सराहनीय कार्य के लिए आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मैं आशा करता हूं कि आपके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को दी। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के नागरिकों सहित अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा, निवास और भोजन की व्यवस्था की जानकारी दी गई। श्रमिकों की सहायता के लिए जारी नम्बर की भी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में रह रहे अन्य प्रदेशों के प्रवासी श्रमिकों सहित सभी नागरिकों और अन्य प्रदेशों में फंसे हुए प्रदेश के श्रमिकों और नागरिकों के लिए हर संभव सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि हम सभी अपने समन्वित प्रयासों से निश्चित ही सभी नागरिकों को हर संभव सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए सफलता हासिल करेंगे।