RAIPUR NEWS: राजधानी में लगभग तीन साल बाद इस सीजन में शादियां बिना किसी पाबंदी के होंगी। 2020 में कोरोना का संक्रमण फैला उसके बाद से लगभग तीन साल तक शादियां कई तरह की पाबंदियों के साथ की गईं। अब स्थिति सामान्य होने की वजह से नवंबर-दिसंबर के दो महीनों में शादियों को लेकर अभी भी हलचल तेज है। रायपुर शहर और आउटर के लगभग 80 फीसदी मैरिज हॉल और होटल के हॉल निर्धारित और खास तारीखों में अभी से बुक हो चुके हैं।
इतना ही नहीं पंडित, बैंड-बाजे, घोड़ी, कैटरिंग समेत सभी तरह के सेक्टर में एडवांस बुकिंग कराई जा रही है। दिवाली खत्म होने के साथ ही चातुर्मास भी खत्म होंगे। देवउठनी एकादशी पर 4 नवंबर से शहनाइयां गूंजने लगेंगी। यही वजह है कि शादी सीजन के लिए विवाह स्थल सजने-संवरने लगे हैं। बाजार भी तैयार है। यह मौका इसलिए भी खास है क्योंकि कोरोना की शर्तों के बिना ही शादियों होंगी।
इसके साथ ही देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त में भी लोग शादियां कर रहे हैं। नवंबर और दिसंबर में शादियों के मुहूर्त ज्यादा हैं। यही वजह है कि इन दो महीनों में जमकर शादियां होंगी। विभिन्न व्यापारी संगठनों, मैरिज हॉल और होटल एसोसिएशन के अनुसार अभी तक 1000 से ज्यादा शादियों की बुकिंग हो चुकी है।
खास दिनों में शादियां दो शिफ्ट में
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तरण जीत सिंग होरा ने बताया कि नवंबर और दिसंबर के खास मुहूर्त के लिए सबसे ज्यादा होटल और मैरिज हॉल बुक हैं। राजधानी में 250 से ज्यादा होटल हैं। इनमें 10 कमरों वाले होटल भी शामिल हैं। इन खास मुहूर्त के लिए लगभग सभी के पास बुकिंग फुल है। नवंबर और दिसंबर में जो शुभ मुहूर्त हैं उनमें दो-दो शिफ्ट में भी शादियां की जा रही हैं।
नहीं मिलेंगे मैरिज हॉल
मैरिज गार्डन के संचालक हर्ष अग्रवाल, राकेश गुप्ता, यश अग्रवाल और एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों ने बताया कि नवंबर और दिसंबर के खास शुभ मुहूर्त के लिए लगभग सभी छोटे-बड़े मैरिज हॉल बुक हैं।
लंबे समय के बाद लोग खुले माहौल में शादियां करेंगे, जिसमें किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी। लोगों की संख्या और टाइम लिमिट नहीं होने की वजह से लोग बड़े हॉल ज्यादा बुक कर रहे हैं। जिन लोगों को अब मैरिज हॉल नहीं मिल रहे हैं वे शासकीय और सामाजिक भवनों की बुकिंग कर रहे हैं।
कैटरिंग का काम बढ़ा
रायपुर होटल एंड कैफे एसोसिएशन के अध्यक्ष शफीक अहमद और मिक्की दत्ता ने बताया कि खास मुहूर्त में शादियों के लिए अभी से बुकिंग जारी है। इन दो महीनों में लगभग सभी समाज की शादियां हो रही हैं।
इस वजह से कैटरर्स के पास खास तारीखों के लिए काम बढ़ गया है। कोरोना के समय कई तरह की पाबंदियां थी, इसलिए कोरोना काल में कैटरिंग का काम लगभग ठप रहा। लेकिन अब इस शुरूआत से कारोबार अप हो रहा है।