CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के चारामा प्रवास के दौरान वहां के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 50.55 करोड़ रुपए की लागत के 127 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री व सहायता राशि के चेक का वितरण भी किया और आम सभा को सम्बोधित किया।
बघेल ने कांकेर में चारामा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान आमसभा स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के स्टालो का अवलोकन किया और हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी, पूर्व राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया उपस्थित थे।